प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए युवक ने खुद को मारी गोली, तीन गिरफ्तार फर्जी कहानी रचकर की साजिश

आजमगढ़ खास खबर आजमगढ़ शहर

आजमगढ़। जनपद के देवगांव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका के परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए स्वयं को गोली मारकर फर्जी हमले की कहानी रची। पुलिस ने इस साजिश का पदार्फाश करते हुए तीन अभियुक्तों—मोहम्मद शफीक शेख, मोहम्मद कैफ, और संदीप यादव—को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त .32 बोर पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। 08 अक्टूबर को मोहम्मद कैफ ने थाना देवगांव में शिकायत दर्ज की थी कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके चचेरे भाई मोहम्मद शफीक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला किया, जिसमें शफीक के बाएं कंधे के नीचे गोली लगी। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक संदिग्ध कैश मेमो मिला, जिसमें असलहे के निशान थे। गहन पूछताछ में पता चला कि शफीक ने अपनी प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची। शफीक ने खुद को गोली मारी, और कैश मेमो का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया गया कि गोली कुछ दूरी से चलाई गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में देवगांव पुलिस ने 10 अक्टूबर, को सुबह 08:55 बजे तीनों अभियुक्तों को टिकरी गांव से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले ने पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई को उजागर किया है, जिससे एक सुनियोजित साजिश का खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *