आजमगढ़। बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर उनका स्वागत किया । उसके पश्चात अध्यक्ष ने जनपद के गज़यपुर गांव में कांग्रेस नेता सौरभ राय के निवास पर उनके दिवंगत दादा जितेन्द्र नाथ राय के त्रयोदशाह कार्यक्रम में पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक-संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की।इसके पश्चात् अजय राय एलवल पहुँचे, जहाँ उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमन सिंह के निवास पर उनके छोटे भाई की पत्नी के निधन पर श्रद्धांजलि दी तथा परिवार को सांत्वना दी।दौरे के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सिधारी भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने 7 वर्षीय मासूम साज़ेब अली के परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। साज़ेब अली की निर्मम हत्या की घटना पर उन्होंने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री अजय राय जी ने कहा “आजमगढ़ जिले में एक 7 वर्षीय मासूम की हत्या, प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। पुलिस की अकर्मण्यता के कारण ही मासूम की जान गई। अगर पुलिस समय पर चेत गई होती और कार्यवाही की होती, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। योगी सरकार अपराध रोकने में पूर्णतः विफल रही है। जनता असुरक्षित है, महिलाएँ और बच्चे भय के साए में जी रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल दिखावटी दावे कर रही है, जबकि ज़मीनी हकीकत बेहद गंभीर है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।”प्रदेश अध्यक्ष के साथ इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’, जिला प्रवक्ता राहुल राय, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, अन्सार अहमद, गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, अजीत राय, बिपिन कुमार पाठक, चन्द्रपाल सिंह यादव, गोपाल कृष्ण राय, सुनील सिंह, सन्तोष सिंह, मुन्नू यादव, मो. आमिर, शीला भारती, हरिओम उपाध्याय, शाहिद, आमिर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
