खुशियों के दीप जलेंगे आज, रोशनी से जगमग होंगे घर-आंगन

आजमगढ़ क्राइम आजमगढ़ खास खबर आजमगढ़ शहर

आजमगढ़, 19 अक्टूबर (देवव्रत संवाद) दीपावली का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर से लेकर गांव तक लोगों ने अपने घर मंदिर के आस-पास में साफ-सफाई, रंगाई-पोताई कर रंगीन व आकर्षक लाइटों से सजाया है। इतना ही नहीं सरकारी दफ्तर भी दीपावली की पूर्व संध्या पर जगमग रहे। वहीं बच्चों से लेकर बड़ों ने पटाखे, रंगोली बनाने की सामग्री, पूजा सामग्री के साथ ही नए वस्त्रों की खरीदारी की उत्साह व उमंग से लबरेज बाजार पूरे दिन रविवार को गुलजार रहा हर तरफ रौनक ही रौनक दिख रही मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। दीपावली की सजावट घर-घर में हो रही ।

लड़कियां घरौंदा व रंगोलियां बनाने में जुट गई हैं। केला का पेड़ और गेंदे के फूल से भी बाजार सजा है पूजा में फूल और केले के पेड़ का विशेष महत्व है। दीपावली के दिन सुख समृद्धि के लिए महालक्ष्मी, गणेश, कुबेर व नवग्रह की पूजा की जाएगी। शनिवार को धनतेरस की वजह से तमाम लोगों ने खरीदारी तो कर ली थी लेकिन बहुतेरे लोग खरीदारी नहीं कर पाए थे। इसकी वजह से रविवार को भी सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ लग गई। शहर के चौक, बड़ादेव, मातबरगंज, पूरानी कोतवाली, दलालघाट, पहाड़पुर मुकेरीगंज, बिलरिया की चुंगी, हर्रा की चुंगी,ब्रह्मस्थान आदि स्थानों पर लोगों की भीड़ रही।

खासकर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदने वालोंका तांता लगा रहा। चौक पर मोमबत्ती लड़ी विद्युत झालर आदि दुकानों पर खरीदार उमड़े।बच्चों में भी गजब का उत्साह रहा। पटाखा बाजार डीएवी मैदान व आइटीआइ मैदान में लगाथा। यहां भी देर रात तक लोग पहुंचते रहे। सराफा बाजार में हालांकि रविवार को कोई खासभीड़ नहीं दिखाई पड़ रही थी लेकिन किन्हीं कारणों से धनतेरस को चूके लोग रविवार को भीखरीदारी करते देखे गए। मिठाई की दुकानों पर तो एक दिन पहले ही ग्राहकों की भीड़ दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *