आजमगढ़ में एक बार फिर धर्म परिवर्तन कराने का आया मामला, छह पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ खास खबर आजमगढ़ शहर

आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवारा खास में रविवार को आयोजित एक सतसंग के दौरान धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। ग्राम महरुपुर निवासी अंशुल ने थाना महराजगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सतसंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया गया। पीड़ित ने बताया कि ग्राम सिंघवारा खास निवासी सूर्यभान शर्मा, उनकी पत्नी निर्मला शर्मा और पुत्र अंकीत शर्मा (अमन शर्मा) के घर पर सतसंग का आयोजन किया गया था। इसमें रघुनाथपुर निवासी रामप्यारे गौड़ उनकी पत्नी सुनीता भी शामिल थे, जो कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। बताया गया कि सतसंग में शामिल लोगों से कहा गया कि यदि वे ईसाई धर्म ग्रहण करते हैं तो ईसाई धर्म से जुड़े स्कूलों और अस्पतालों में मुफ्त इलाज और शिक्षा की सुविधा मिलेगी। अंशुल ने तहरीर में कहा कि वह इस सभा में कई बार शामिल हुआ, परंतु धर्म परिवर्तन के प्रलोभन में नहीं आया। सभा में गांव की कई महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। प्रार्थी ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक महराजगंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *