आजमगढ़, 19 अक्टूबर (देवव्रत संवाद) जिले के थाना निजामाबाद में लापरवाही और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। कार्य सरकार में घोर उदासीनता और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से देर रात मिली जानकारी के अनुसार, थाना निजामाबाद में नियुक्त उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी और कांस्टेबल इंद कुमार पटेल पर
घटना को छिपाने और उच्चाधिकारियों को समय रहते अवगत न कराने का आरोप है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों कर्मियों का व्यवहार पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार ने पुलिस की छवि धूमिल करने और कार्य सरकार में लापरवाही बरतने पर दोनों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आसन्न की है। निलंबित पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी थाना निजामाबाद और कांस्टेबल इंद कुमार पटेल थाना निजामाबाद शामिल है।
