लखनऊ: Lucknow के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एसडीएम मोहनलालगंज ने टीम के साथ छापेमारी कर उस जगह को पकड़ा, जहां बिना अनुमति के अवैध खनन किया जा रहा था।
जांच में पता चला कि भूमि इंफ्रा नामक फर्म ने जीएस एक्सप्रेस (GS EXPRESS) कंपनी के नाम पर वर्क ऑर्डर दिखाकर खनन शुरू किया था। लेकिन प्रशासन से इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली गई थी। फर्म द्वारा लोनी नदी को रोककर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था। यह काम कई दिनों से लगातार चल रहा था।
छापेमारी के दौरान मौके पर खनन कार्य में लगी पोकलैंड मशीन को प्रशासन ने जब्त कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन के कारण क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन और जलधारा प्रभावित हो रही थी। प्रशासन का यह कदम न केवल राजस्व हानि को रोकने के लिए है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
